Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गंगा सिंह महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मना स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती

Chhapra: शहर के गंगा सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को 59वां स्थापना दिवस सह अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया.

समारोह के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली थे. सर्वप्रथम उन्होंने महाविद्यालय के कुलदेवता गंगा सिंह और कपिल देव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका, गंगा पत्रिका का विमोचन किया.

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे देश के एक महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में जाने जाते हैं. वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. वही गंगा सिंह कॉलेज में पूर्व में चल रहे लॉ कॉलेज को पुनः शुरू करने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉ कॉलेज की स्थापना को लेकर उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसमें कुछ तकनीकी अड़चन है. जिसे दूर करने की कार्रवाई चल रही है.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा, मो अंजर आलम, डॉ सूर्यदेव कुमार आदि उपस्थित थें. संचालन डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया.

Exit mobile version