Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता के पूजन में जुटे भक्त

Chhapra: गणेश चतुर्थी का त्योहार शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरुवार को लोगों ने अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति रखकर पूजा-पाठ की. इसके अलावें भगवान गणेश की पूजा के लिए शहर के सोनार पट्टी में भी लोगों ने प्रतिमा स्थापित की है.

 

 

 

 

 

कई लोगों ने अपने ही घरों में ही विघ्हर्ता भगवान गणेश की पूजा की. अपने घर मे मूर्ति स्थापित करने वाले अतुल कुमार ने बताया कि उनके यहां भी 2011 से गणेश चतुर्थी मनायी जा रही है. हालांकि यह विशेष रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है. लेकिन अब यहां भी इस पर्व को लेकर उत्सव का माहौल दिख रहा है.

ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कष्टों और दुखों से छुटकारा मिलता है.

गणेश चतुर्थी को लेकर शहर के लेकर परखण्ड में भी उत्साह का माहौल है. ज़िले के दरियापुर प्रखण्ड में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में आज भव्य पूजा का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन के लिए उपस्थित रहे. इस मौके पर वहां आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

Exit mobile version