Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपी जयंती पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सह चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को कायस्थ परिवार के तत्वावधान में किया गया।

शहर के छपरा पब्लिक स्कूल( विंध्याचल बाबू का हाता) में जेपी जयंती का उद्घाटन जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग की अध्यक्ष
डा. रेखा श्रीवास्तव ने किया।

उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि लोकनायक ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए ताउम्र काम किया। स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों का स्वास्थ्य जांच समय अस्पताल के चिकित्सकों ने किया। स्वास्थ्य जांच के बाद लोगों को दवा भी दिया गया। विषय प्रवेश करते हुए प्रिंस राज ने कहा हमें लोकनायक के आदर्शों पर चलकर समाज व देश का विकास करना होगा।

इस मौके पर राजेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार श्रीवास्तव,अभिजीत श्रीवास्तव, रवीश श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र भास्कर, पवन श्रीवास्तव, भूपेश नंदन, विक्की प्रमोद रंजन, दिलीप श्रीवास्तव,अनूप कुमार श्रीवास्तव, आनंद मोहित, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, हरीकिशोर श्रीवास्तव, प्रमोद, अजय कुमार सहाय, विनोद श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा, अजीत श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, राज सिन्हा, प्रकाश श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, प्यारे लाल, अर्पण श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव श्रीवास्तव नीलम सिन्हा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version