Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी ने बहनों को दिया तोहफा, मैटनी शो निःशुल्क

dm saran

छपरा: रक्षाबंधन के दिन सारण की महिलाओं एवं बच्चियों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एक आकर्षक तोहफा दिया है.

जिला प्रशासन ने 18 अगस्त को सारण की बहनों की सुविधा के लिए प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक निःशुल्क बस सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है. शहर के एकता भवन से दो बसें अलग-अलग रुट के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के लिए शहर के सभी सिनेमा हॉल में निःशुल्क मैटिनी शो (3 से 6 बजे तक) दिखाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए उन्होंने महिलाओं को एक पहचान पत्र के साथ आने का आग्रह किया है.

जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पर्यावरण की समृद्धि के लिए बहनों से वृक्षारोपण करने का भी आह्वान किया है.

निःशुल्क बस सेवा का रुट-मैप

पहली बस:- एकता भवन- थाना चौक- मौना चौक- कटहरीबाग़- गांधी चौक- भिखारी चौक- मुफ्फसिल थाना- नेवाजी टोला चौक- सांढा ढ़ाला- ओवरब्रिज होते हुए पुनः एकता भवन.

दूसरी बस:- एकता भवन- दरोगा राय चौक- भगवान बाजार- गुदरी- ब्रह्मपुर- सरकारी बस स्टैंड- नगरपालिका चौक होते हुए पुनः एकता भवन.

Exit mobile version