Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: युवाओं द्वारा मुफ्त में दी जाती है नर्सरी से दसवीं तक की शिक्षा

Chhapra: देश को शिक्षित बनाने की ओर में युवाओं की पहल रंग लाती दिखाई दे रही है. कुछ बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देनी युवाओं ने शुरू की, देखते ही देखते युवाओं की संख्या 5 हो गए और अब इन 5 युवाओं ने मुफ्त में बच्चों को शिक्षा देने शुरू कर दिया है.

छपरा के कटहरी बाग स्थित 5 युवाओं द्वारा सीबीएसई और बिहार बोर्ड के बच्चों को नर्सरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाती है. 3 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक बच्चों को शिक्षा दी जाती है. सभी विषयों की पढ़ाई बच्चों को युवाओं द्वारा दी जाती है.

इस संस्था के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हमारे साथ 4 लोगों की टीम है जो प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा बच्चों को देती है. जिसमें आलोक कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार और अभितेश कुमार शामिल है. जो प्रतिदिन श्रमदान कर बच्चों को शिक्षा देते हैं.

Exit mobile version