Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन से शुरू हुई निःशुल्क रात्रि बस सेवा, एसपी ने किया शुभारम्भ

Chhapra: सारण पुलिस ने नई पहल करते हुए रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दे रही है. रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले सारण के गांव देहात के लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क बस सेवा शुरू की है.

एसपी हर किशोर राय ने शनिवार देर रात इस बस सेवा का शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि आधी रात को ट्रेन से उतरकर गांव-देहात जाने वाले यात्रियों के लिए सारण पुलिस द्वारा नई पहल की गई है. बस में एक पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल होंगे. छपरा जंक्शन खुलने वाली इस बस से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा वही यात्री घर तक सुरक्षित पहुंच जाएंगे. 

जानिए कितने बजे खुलेगी बस, क्या होगा रुट
रात के करीब 12:00 बजे पहली बस खुलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए छपरा कचहरी, बाजार समिति मोड़, नेवाजी टोला, गरखा, सोनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा, कृष्णा चौक, तेनुआ, बाजार समिति होते हुए छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

सारण पुलिस की नई पहल से आगामी पर्व होली में यात्री सुरक्षित और आसानी से अपने घर तक पहुंच सकेंगे. अक्सर ऐसा देखा गया है कि यात्री नशा खुरानी गिरोह या अपराधियों का शिकार हो जाते थे. अब इस पहल से यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकेंगे. लोग पुलिस की इस पहल की खूब सराहना कर रहे है.

Exit mobile version