Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुंबई में गिरी चार मंजिली इमारत, छपरा के चार मजदूरों की गयी जान

breaking news alert background in red theme

Chhapra: मुंबई के कुर्ला नेहरू नगर में सोमवार की देर रात एक चार मंजिली इमारत गिरने से सारण के तरैया थाना क्षेत्र के 10 मजदूर दब गये. इसमें चार मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल बताये जा रहे हैं. वहीं अब भी चार मजदूरों की खोज की जा रही है. इस हादसे में मलबे में दबे 10 मजदूरों में से नौ तरैया के चैनपुर खराटी गांव के महादलित बस्ती के और एक राजवारा गांव का निवासी है. मृतकों में चैनपुर खराटी गांव के विनोद मांझी (26 वर्ष), गुड्ड बांसफोर (23 वर्षीय) व अजय बांसफोर (30 वर्ष) व राहुल मांझी (22 वर्ष) शामिल हैं. वहीं संजय मांझी (36 वर्ष), चैत बांसफोर (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. जिन लोगों की तलाश की जा रही है, उनमें पप्पू मांझी (26 वर्ष), बिरजु मांझी (20 वर्ष), अखिलेश मांझी (32 वर्ष) तथा महेश राम (35 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों व लापता मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर कुछ माह पूर्व ही रोजगार की तलाश में मुंबई गये थे. वहां कम किराये के चक्कर में एक जर्जर चार मंजिली इमारते में रह रहे थे. सारण में इसके पहले भी मजदूरी की तलाश में दूसरे प्रदेशों में गये मजदूर हादसे के शिकार हो चुके हैं. इसके बाद भी जिले में पलायन का दौर नहीं रुक रहा है.

Exit mobile version