Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोकआस्था का महापर्व चार दिवसीय चैत्र छठ प्रारंभ

Chhapra: लोक आस्था का महापर्व चैत्र छठ प्रारंभ हो गया. महापर्व के पहले दिन नहाय खाय के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है. व्रतियों ने घरों में ही इस पर्व की शुरुआत की.

कोरोना वायरस के चलते व्रती इस बार घरों से ही भगवान की पूजा करने को तैयार है.

शहर में पूजा पाठ के समान बेचने वाली दुकानी खुली है, वही फल भी भरपूर मात्रा में मिल रहे है. हालांकि कुछ ग्रामीण इलाकों में फल की कम दुकान खुल रही है जिससे व्रती के परिवार वालो को थोड़ी दूर जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद लोगो की आस्था भगवान के प्रति कायम है. इस पर्व को लेकर व्रतियों का कहना है कि वह जितना समान मिलेगा उसी से भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना करेगी.

नहाय खाय के बाद व्रती खरना और फिर अस्ताचलगामी भगवान को प्रथम अर्घ्य देगी वही दूसरे दिन भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा.

फ़ाइल फ़ोटो

Exit mobile version