Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी का स्थापना दिवस सम्पन्न, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

Chhapra: शहर की अग्रणी सामजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 5वां चार्टर-दिवस का आयोजन धूमधाम से किया।

मुख्य अतिथि के रूप में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी प्रोo वीरेंद्र नारायण यादव थे। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आगाज करते हुए अध्यक्ष निशांत पांडेय ने क्लब के द्वारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों का परिचय दिया और भविष्य में कराए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। इसके बाद सचिव महताब आलम ने सचिव का रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

चार्टर-दिवस मनाते हुए क्लब ने कोरोना काल में समाज में बेहतर कार्य करने के लिए रोटरी सारण, रोटरी छपरा, लायंस क्लब छपरा सारण, लियो क्लब छपरा सारण, इनर व्हील सारण, छपरा टुडे के एडिटर इन चीफ सुरभित दत्त सिन्हा, रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।

स्वागत भाषण प्रेसिडेंट इलेक्ट अभिषेक श्रीवास्तव था धन्यवाद ज्ञापन अलोक कुमार सिंह ने किया.
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की क्लब का कार्य काफी बेहतरीन रहता है, जमीनी स्तर पर क्लब काफी अच्छा कार्य करता है जो प्रशंसनीय है.

विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रोo वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की काफी समाजसेवा में दूरदर्शी सोच रोट्रैक्ट सारण सिटी का है इनके आमंत्रण पर सदैव में शामिल होने का प्रयास करता हूँ। अन्य वक्ताओं ने भी रोट्रैक्ट सारण सिटी के कार्यों पर प्रकाश डाला.

इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पीडीआर श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, आरसीसी अजय कुमार, प्रेसिडेंट इलेक्ट अभिषेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद, सचिव महताब, सैनिक कुमार, अलोक कुमार, अभिषेक गुप्ता, नीरव कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, धीरज कुमार, अनिल सोनी, एहतेशामुल हक़ रोटरी सारण से सचिव प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, राकेश कुमार, सुरेंदर गुप्ता, सोहन गुप्ता, राजेश जयशवाल समेत अथिति गण में रोटरी छपरा के अध्यक्ष अमरेंदर सिंह, साकेत श्रीवास्तव, कबीर, धीरज सिंह, तनु गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version