Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

2004 में छपरा आये थे अटल बिहारी वाजपेयी, रूडी के लिए किया था रोड शो

Chhapra: देश को प्रगति की नई राह दिखाने वाले युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी अब हमारे बीच नहीं रहे. नम आँखों और भावुक हृदय से हम उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित करते है. सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की दुःखद खबर मिलने पर उक्त बातें कही. सांसद ने कहा कि राजनीति के स्तम्भ वाजपेयी जी के निधन से आज देश ने अपना अनमोल रत्न खो दिया.
मालूम हो की पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट कराया गया था. श्री रुडी अटल जी को देखने एम्स गये थे जहाँ वो भावुक हो गए। विदित हो की सन 2004 में लोकसभा चुनाव में अटल जी श्री रुडी के चुनाव प्रचार में पहली बार छपरा आये थे जहाँ उन्होंने रॉड शो भी किया था.

श्री रुडी ने कहा कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी जी लोकप्रिय राजनेता के साथ कुशल प्रशासक भी रहे.आर्थिक मोर्चे पर उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए, जिनसे देश की दशा और दिशा बदल गई. सांसद ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में मुझे उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था. उनकी दूरदर्शी नीति का और उनके मार्गदर्शन का ही परिणाम था कि निजी कंपनियों को विमानन क्षेत्र में मंजूरी दी गई और कई कंपनियां इस क्षेत्र में उतरी. कई कंपनियों के इस क्षेत्र में आने से हवाई जहाज का किराया कम हुआ जिसके परिणाम स्वरुप आम आदमी की पहुँच भी हवाई जहाज तक हो सकी.

सांसद रुडी ने कहा कि वाजपेयी जी एक पिता की तरह, एक अभिभावक की तरह दीशा निर्देशित करते थे. उनकी शालीनता व उनके नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता अद्वितीय थी. यही कारण रहा की वे एक सर्वप्रिय नेता थे.

Exit mobile version