Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर राजकीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर छपरा के दरोगा राय चौक अवस्थित प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे एवं एसपी संतोष कुमार के साथ जिला के गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

https://t.co/ULUU8hDe89/

जिलाधिकारी के द्वारा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्व0 दारोगा प्रसाद राय ने 1942 में स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था, वे गरीबों के मसीहा थे. बिहार के 10वें मुख्यमंत्री के रुप से शपथ लेने के बाद उन्होंने गरीब और समाज के अत्यंत पिछडे वर्ग के लिए कई लाभाकारी योजनाओं की शुरुआत की जिससे लोगों को लाभ मिला. उनके द्वारा सबसे पहले भूमि सुधार आदर्श कानून बनाया गया। मंत्री रहते हुए स्व दारोगा प्रसाद राय द्वारा सारण प्रमंडल का उद्घाटन किया गया था.

 

Exit mobile version