Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण जिले में आई बाढ़ का जानिए पूरा अपडेट, Click Here

Chhapra: सारण जिले के 9 प्रखंड बाढ़ प्रभावित है. नदियों का जलस्तर में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगले कुछ दिनों तक बाढ़ से राहत मिलनर की उम्मीद है. सारण जिले के नौ प्रखंड के 102 पंचायत के 449 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. सारण जिले में कुल सात लाख 22 हजार के लगभग आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि पांच एनडीआरएफ की पांच टीम जिसमें 91 सदस्य राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. वही 311 परिचालित नाव एवं 19 मोटर बोट राहत और बचाव के कार्य में लगाए गए हैं. जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके मैं 343 समुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं. वहीं 28 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. पशुओं के लिए भी 8 कैंप लगाए गए हैं और चारा का वितरण भी किया गया है.

Exit mobile version