Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जुटा प्रशासन

छपरा: सारण जिला के 6 प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पानापुर, तरैया, मशरख, परसा, मकेर एवं दरियापुर के 23 पंचायतो की लगभग 1 लाख की आबादी बाढ़ प्रभावित है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती और प्राथमिकता बनी हुई है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम सभागार में राहत सामग्री के पैकेट बनाने का कार्य जारी है. इन पैकेटों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच भेजा जाता है.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाने के लिए राहत पैकेट को साफ सफाई के साथ पैक किया जा रहा है. इन पैकेटों में चूड़ा, मीठा, माचिस, मोमबत्ती, ORS, हैलोजन टेबलेट आदि रखे जाते है.

उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 12000 पैकेट राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा चुके है. वही शनिवार को लगभग 5200 पैकेट भेजे गए.

उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत सभी प्रभावितों को ससमय राहत सामग्री मिले इसके लिए युद्ध स्तर पर दिन रात कार्य किये जा रहे है.  

Exit mobile version