Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन प्रभावित

छपरा: नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. शहर के दक्षिणी छोर के निचले इलाकों के मुहल्ले जलमग्न हो गए है. जिससे इन क्षेत्रों में रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वही बाढ़ का पानी सरकारी बाज़ार में भी घुस गया है. शहर के पश्चिमी छोर पर ब्रहमपुर में भी कई इलाकों में पानी घुस गया है.  छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के पास पानी सड़क पर बह रहा है. हालाकि फिलहाल आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

इस मुहल्लों के लोग अपने सामान और मवेशी के साथ सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए है.  प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है.    

वही दूसरी ओर नदी के बढ़ते जलस्तर से आशंकित विशनपुरा पंचायत के लोगों ने शनिवार सुबह छपरा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि खानुआ नाला की सफाई नहीं होने से गाँव में पानी घुसने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.  

Exit mobile version