Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

छपरा: सरयू का जलस्तर पिछले दो दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है जिसके कारण छपरा शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में समा गया है. सबसे ज्यादा दिक्कत झोंपड़ीनुमा घर में में रहने वाले लोगों को हो रही है. इस इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ के पानी के बीच जैसे-तैसे गुजर-बसर करने को मजबूर है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात्रि से ही जलस्तर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में भी इसके बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है.

 

बाढ़ के पानी ने सीढ़ी घाट, सोनारपट्टी, दहियांवां के निचले इलाकों के सैकड़ों घरों को प्रभावित किया है. शहर की निचली सड़क कई जगहों पर पानी में डूब चुकी है जिससे इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

वही दूसरी ओर छपरा-पटना मुख्य मार्ग NH-19 पर डोरीगंज बाजार में पानी चढ़ गया है. फिलहाल आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है.          

Exit mobile version