Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

1 से 7 जून तक मनाया जायेगा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह: जिलाधिकारी

छपरा: जिले में संभावित बाढ़ की तैयारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकार हरिहर प्रसाद ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन बहुत ही आवश्यक है. साथ ही साथ भीषण गर्मी की स्थिति में मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के आलोक में संबंधित विभागो द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की समीक्षा भी की गयी.

जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ पूर्व संवेदनशील तटबंधो की मरम्मत तथा स्लूइस गेटो के निरीक्षण का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को बाढ़ एवं गर्मी की स्थिति से प्रभावित आबादी के लिए तत्काल पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत, अस्थायी चापाकल लगाने के लिए सामग्री की उपलब्धता अविलम्ब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के लिए आवश्यक मानव दवा, वैक्सिन आदि की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु चारा की निविदा आमंत्रित करने तथा पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी वर्षा मापक यंत्रो का निरीक्षण करें.

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी अपने लाईन डिपार्टमेन्ट के साथ समन्वय स्थापित कर समीक्षा करने एवं सरकारी नावों की मरम्मति, निजी नाव मालिको के साथ एकरारनामा तथा चिन्ह्ति शरण स्थलियो पर भवन, पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 1 से 7 जून 2017 के बीच निर्धारित बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमो एवं पूर्वाभ्यास करने का निर्देश दिया.

बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव कुमार पंडित, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नहर प्रमंडल, भवन प्रमंडल सारण एवं संबंधित विभागो के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version