Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा, एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल एवं एक सिक्सर बरामद

Chhapra: भगवान बाजार थाना अंतर्गत पी एन सिंह डिग्री कॉलेज के समीप से अपराध की योजना बनाते 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात छापेमारी कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. भागे अपराध कर्मियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि एक सनसनीखेज मामले में अपराधी अनिकेत कुमार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी करने में सारण पुलिस सफल हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार छोटू, गौरव सिंह उर्फ ऋतिक, प्रियांशु उर्फ भोलू, राजा बाबू उर्फ राजा एवं अनिकेत कुमार शामिल है.

अपराध कर्मी अभिषेक कुमार के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और अपराधी अनिकेत के पास से एक सिक्सर, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन 5 अपराध कर्मियों की सफल गिरफ्तारी में भगवान नगर थानाध्यक्ष देव कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, कुंज बिहारी, सिपाही मुनीश रंजन, फारुख, रवि, नवनीत, गौतम, जितेंद्र तथा टेक्निकल सेल के सदस्य शामिल है.

Exit mobile version