Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

PNB की गांधी चौक शाखा में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

छपरा: शहर के गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती है. हालांकि आग लगने के कारणों की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगी.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब 8 बजे PNB शाखा के रौशनदानी से धुआं निकलते देखा गया. जिसपर तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर गाड़ी बुलाई गई. साथ ही बैंक के कर्मी को फोन किया गया. जिसपर मुख्य द्वारा का ताला खोला गया. ताला के खुलते ही पूरा बैंक परिसर धुंआ धुंआ दिख रहा था. अग्निशमन दल ने तुरंत पानी की बौछार शुरू कर दिया.

लेकिन मुख्य द्वार संकीर्ण और बैंक में खिड़की और रौशनदार के इक्का दुक्का रहने से धुंआ मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. जिससे अंदर कुछ ना दिखाई दे रहा था और ना ही कोई प्रवेश कर पा रहा था. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन प्रभारी द्वारा तुरंत एक और अग्निशमन वाहन मंगाया गया.

दोनों गाड़ी की सहायता से अग्निशमन प्रभारी खुद आग बुझाने में जुटे थे. लेकिन आग पर काबू पाना काफी कठिन था. अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि बैंक में आग लगी है. भीतर खिड़की और रौशनदार के नही रहने के कारण पूरा धुँआ मुख्य दरवाजे से बाहर निकल रहा है. जिससे अंदर प्रवेश करने में कठिनाई हो रही है. मगर पूरी सक्रियता के साथ जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

उधर बैंक की शाखा प्रबंधक कीर्ति किरण ने बताया कि आग लगने का कारण आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा.

Exit mobile version