Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अगलगी से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग चला रहा है जागरूकता अभियान

अगलगी से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग चला रहा है जागरूकता अभियान

Chhapra: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और शहर में अगलगी की घटनाओं की रोकथाम और उसकी जन जागरूकता के लिए इन दिनों अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को अगलगी से बचाव के लिए जागरूक करने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, एलईडी बोर्ड और बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को छपरा शहर और सोनपुर में जान जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस दौरान लोगों को गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव, फुस के घरों में मिट्टी का लेप लगाने और दोपहर के समय में भोजन ना पकाने जैसे उपाय बताए गए. ताकि अगलगी की घटना से बचा जाए सके. उन्होंने बताया कि यह जान जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Exit mobile version