Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मास्क ना पहनने वालों का कटा चालान

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण से आम लोगों को बचाने के उद्देश्य से सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. ताकि लोग तय गाइड लाइन्स को मान कर बीमारी से खुद को बचा सके.

बावजूद इसके कुछ लोगों के द्वारा सरकार के गाइड लाइन्स को नही माना जा रहा है और मास्क का प्रयोग नही किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के साथ ना पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहें है.

शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक के आसपास मास्क चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान बगैर मास्क लगाए 138 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए 50 रुपये का चालान काटा गया और 2 मास्क भी मुहैया कराई गई.

सदर एसडीओ ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग अपने को इस महामारी से नाचा सकें.

Exit mobile version