Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीवान जेल में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

सीवान: नाबार्ड व परफेक्ट विजन के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा में रविवार को वितीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीपीओ दिवेश कुमार शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी मेधावी जी, काराधीक्षक विधु भारद्वाज एवं परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.

बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी ने बैंकों व वितीय संस्थानो के महत्व, उनकी कार्यप्रणाली, बैंकों में बचत के लाभ सहित बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं व बैंकिंग उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया. परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम फसल योजना व सुक्ष्म बीमा योजना आदि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से प्रतिभागियो को अवगत कराकर उनसे जुडने के लाभो के बार में बताया.

कार्यक्रम को काराधीक्षक विधु भारद्वाज, डीसीपीओ दिबेश कुमार शर्मा व स्थानिय बैंक प्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया.
मौके पर एसबीआई व इलाहाबाद बैंक द्वारा काउन्टर लगाकर सतहतर बंदियो का पीएमजेडीवाई के तहत् बचत खाता खोला गया. सभी खाताधारको का पीएमजेसीवाई के तहत् दो-दो लाख का और पीएमजेडीवाई के तहत् एक-एक लाख का निशुल्क बीमा किया गया एवं उनके बीच पासबुक का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम में बंदियो के बीच पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व को बताया गया व उनसे यादगार स्वरूप फलदार पौधे लगवाये गये. इस अवसर पर नेता सिह, मनिष कुमार, अमरजीत सिह, भरत महतो, गुप्तेश्वर भारती व नागमणी कुमार सहित लगभग डेढ सौ बंदी उपस्थित हुये.

नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट

Exit mobile version