Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण संसदीय सीट पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण संसदीय सीट समेत 7 राज्य की 51 सीटों पर आज मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर 6 बजे शाम तक चलेगा.

सारण संसदीय सीट पर भाजपा और राजद के बीच मुख्य मुकाबला है. एक ओर जहां भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी इस सीट से चौथी बार संसद में जाने के लिए चुनाव मैदान में है. वही राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय लालू यादव के गढ़ माने जाने वाले इस सीट से जीत हासिल कर पहली बार संसद पहुंचने की कोशिश में चुनाव मैदान में दमखम दिखा रहे है. वही इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे है. कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य को EVM में कैद करेंगे. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

इस चरण में बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर संसदीय सीट पर भी मतदान हो रहा है.

Exit mobile version