Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जलजमाव पर मेयर, पार्षद और डबल डेकर के अधिकारियों के बीच तीखी बहस, पार्षदों के आरोप आवाज उठाने पर FIR की मिलती है धमकी

Chhapra: छपरा नगर निगम के लगभग 6 वार्ड जलजमाव से प्रभावित है निगम में शुक्रवार के दिन जलजमाव पर डबल डेकर के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में नाराज वार्ड पार्षदों ने डबल डेकर के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. पार्षदों का कहना था कि डबल डेकर के द्वारा जन सुविधा को लेकर पिछले 3 वर्षों में ध्यान नहीं दिया गया. अभी भी डबल डेकर के अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं.

पार्षदों का कहना है कि सुबह से लेकर रात तक घर पर लोग पहुंच रहे हैं. जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपना पैसा खर्चा कर व सफाई कराने के बावजूद भी डबल डेकर के द्वारा काम में अनियमितता बरतने से परेशानी बढ़ गई है. जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डबल डेकर के द्वारा अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. पार्षद ने कहा कि जब तक नालें का निर्माण नहीं होता है या फिर नाले का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं निकलता है तब तक डबल डेकर का कार्य हम नहीं होने देंगे. लोगों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कई जगह पुलिया ध्वस्त हो चुका है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

बताते चलें कि छपरा नगर निगम की लगभग 6 वार्ड जलजमाव से प्रभावित हैं. डबल डेकर के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही इन इलाकों में जलजमाव है. कई लोग अपने घर छोड़कर किराए के मकान में रहने को विवश है. घरों में पिछले 3 वर्षों से जलजमाव है. कई मुहल्ले जलजमाव से परेशान है. डबल डेकर के द्वारा पुल निर्माण को लेकर नाला तो तोड़ दिया गया. लेकिन उसके निर्माण कार्य में विलंब करने से लोगों का आक्रोश वार्ड पार्षदों पर बढ़ता जा रहा है.

पार्षदों का आक्रोश देखते हुए नियर नगर आयुक्त और डबल डेकर के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे सभी को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. डबल डेकर के अधिकारी जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. पार्षदों एवं स्थानीय लोगों का कहना था कि जब भी डबल डेकर वालों को कुछ कहा जाता है तो एफ आई आर की धमकी देते हैं.

Exit mobile version