Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: पारामेडिकल कोर्सों के लिए DPMI ने घटायी फीस

Chhapra:  शहर के दहियावां टोला स्थित दिल्ली पारामेडिकल इंस्टिट्यूट ने विभिन्न पारा मेडिकल कोर्सों में नामांकन के लिए शुल्क घटा दिया है. संस्था के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए पारामेडिकल के विभिन्न कोर्सों में नामांकन की फीस घटा फी गयी है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया की पहले की अपेक्षा यह शुल्क अब कम लिया जायेगा.

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में पारा मेडिकल के क्षेत्र में भी काफी अवसर बढ़े हैं. शहर के दिल्ली पारा मेडिकल संस्था  में छात्र 10वीं या 12 वीं के बाद विभिन्न पारा मेडिकल कोर्सो में नामाकंन करा सकते हैं. इसके तहत छात्रों को लैब तकनीशियन, एक्स रे, सहायक नर्स, ग्रामीण चिकित्सक आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके बाद छात्र किसी भी अस्पताल में अपना भविष्य बना सकते हैं.

Exit mobile version