Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जुगाड़ से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के स्वयंसेवकों ने बनाई फेस शील्ड, पुलिस को सौंपा

Chhapra: पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए युवाओं ने जुगाड़ से फेस शील्ड बनाया है.

यह शील्ड फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया संस्था के स्वयंसेवकों के द्वारा बनाया जा रहा है. इसे अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, रचना पर्वत, ट्विंकल कुमारी एवं सन्नी सुमन द्वारा तैयार किया गया है.

कैसे बना है ये
यह शील्ड पारदर्शी प्लास्टिक, फोम और इलास्टिक से बनाई गई है.

क्या है इसके फायदे
इस शील्ड को चेहरे पर लगाकर आसानी से अपनी सुरक्षा की जा सकती है. पारदर्शी प्लास्टिक से बने होने के कारण इससे आरपार देखा जा सकता है. जिससे सामने खड़े किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की स्थिति में उसके संक्रमण से पुलिस कर्मी अपने को बचा सकते है. मास्क के बाद ये उनके आंख को कवर करता है. जिससे उनकी सुरक्षा और पुख्ता होती है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव का कहना है कि जो पुलिस हमारी रक्षा के लिए जिंदगी दांव पर लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रही है. उनके लिए यह छोटा सा सहयोग एक अतिरिक्त बचाव कवच के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसकी कुल लागत 10 से ₹15 के बीच है. विदेशों में इसकी लागत ₹200 है.

उन्होंने बताया कि सदस्यों ने अभी तक 30 फेस शील्ड बनाई है. जिसे सारण के पुलिसकर्मियों के लिए ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार सिंह को भेंट किया गया है. संस्था इसके निर्माण में जुटी है.

युवाओं की ये पहल सरकार और प्रशासन के कोरोना के संक्रमण से लड़ने के उपायों में मददगार सिद्ध होगी. उनके इस प्रयास की सराहना हो रही है. इससे पूर्व संस्था के द्वारा हस्त निर्मित मास्क भी बनाये गए थे.

Exit mobile version