Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बरौनी-लखनऊ और राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ी यात्री सुविधा

छपरा/वाराणसी: रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में पहले से अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 21 जुलाई से स्थाई रूप से लगाने का निर्णय किया है. वही दूसरी रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 12521/12522 बरौनी-एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई तौर पर लगायी जाएगी

12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस में बरौनी से 24 जुलाई से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जा रहा है. वही 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस में एर्नाकुलम से 28 जुलाई से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा. 

संशोधित संरचना के अनुसार अब इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3,पैण्ट्रीकार 1 तथा एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

Exit mobile version