Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एनडीए में सभी एकसमान, हम पहले भी साथ थे आज भी साथ-साथ है: रणजीत कुमार सिंह

एनडीए में सभी एकसमान, हम पहले भी साथ थे आज भी साथ-साथ है: रणजीत कुमार सिंह

Chhapra: बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राजग गठबंधन की साझा कॉन्फ्रेंस छपरा परिसदन में आयोजित की गई.

जिसमें राजग गठबंधन के घटक दलों के सभी जिला अध्यक्ष एक साथ एक मंच पर उपस्थित थे.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी साथ है बिहार और देश के विकास हित में यह गठबंधन आवश्यक है. डबल इंजन की सरकार में विकास को और ज्यादा गति मिलेगी.

रणजीत कुमार सिह जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेस के माध्यम से आग्रह किया कि वह जनहित के कार्यों में तेजी लाएं. जनता के हित में अविलंब कार्य करें.

जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि राजग गठबंधन अटूट है, हम सभी साथ साथ है. बिहार के विकास में और से तेज़ी आएगी. सभी गठबंधन के मित्र साथी मिलकर काम करेंगे.

लोजपा(रा) के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहां की बिहार के हित में सही गठबंधन है. हम सब साथ हैं और साथ मिलकर बिहार का विकास करेंगे. आरएलजेडी के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय का गठबंधन है, अब न्याय के साथ विकास इसी गठबंधन में संभव है.

प्रेस वार्ता में हम के जिला अध्यक्ष मनोज महतो भी उपस्थित थे.

प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है. बिहार राष्ट्र हीत में गठबंधन आवश्यक है.

प्रेस वार्ता में भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह सहित, जदयू जिला महासचिव प्रभास शंकर, प्रवक्ता जदयू मोहम्मद फिरोज, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, जिला मंत्री अधेद्व शेखर, जदयू महासचिव गुड्डू खान, भाजपा किसान मोर्चा राकेश कुमार सिंह, लोजपा (रा) नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, जदयू अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष शंभू माझी, सभी एनडीए के कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Exit mobile version