Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पर लगी स्वचालित सीढ़ी खराब, यात्रियों को हो रही परेशानी

Chhapra: छपरा जंक्शन पर लगाए गए स्वचालित सीढ़ियां शोभा की वस्तु बन गई है. स्वचालित सीढ़ी यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई थी पर इनके ना चलने से यात्रियों को सुविधा मिलने की जगह अब उनकी परेशानियां बढ़ गई है.

यात्री आम सीढ़ियों के जैसे स्वचालित सीढ़ियों पर भी पैदल उतर रहे हैं. जिससे मशीन के और भी खराब होने की संभावनाएं बढ़ रही है.

यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रीमियर स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई थी. लेकिन इन सीढ़ियों की ना चलने के कारण अब शोभा की वस्तु मालूम पड़ रही है.

यात्रियों ने बताया कि सबसे ज्यादा बुजुर्ग यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुजुर्ग यात्री सोच कर आते हैं कि उन्हें सीढ़ियों पर पैदल नही चलना नहीं पड़ेगा. पर स्वचालित सीढ़ियों के खराब होने से उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि रेलवे स्वचालित सीढ़ियों को कबतक सही करता है.

देखिये VIDEO

Exit mobile version