Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के जिलाधिकारी की पहल, दिवंगत कर्मी की पत्नी को 24 घंटे के अन्दर ही किया नियोजित

Chhapra: आपदा प्रबंध विभाग में कार्यरत प्रकाश पांडे के असामयिक निधन के 24 घंटे के अन्दर ही आज उनकी पत्नी को अनुकम्पा के आधार पर नियोजित किया गया.

सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने यह सराहनीय पहल करते हुए दिवंगत प्रकाश पाण्डेय की पत्नी ज्योत्स्ना कुमारी को अनुकम्पा के आधार पर नियोजित किया है.

अनुकम्पा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में स्थापना उप-समाहर्ता पुष्पेश कुमार ने इस आशय की जानकारी दी. 

बता दें कि समाहरणालय में आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत प्रकाश कुमार पाण्डेय का सोमवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था. जिलाधिकारी के इस पहल से कोविड के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कर कर रहे कर्मियों को नैतिक बल मिलेगा. 

Exit mobile version