Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य उम्मीदवारों का डीएलएड में होगा नामांकन: अजय कुमार

Chhapra: डीएलएड सत्र 2021-2023 के नामांकन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरतने एवं स्वच्छ नामांकन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में योग्य उम्मीदवारों को नामांकन देना है।बताते चलें कि सारण जिले में दो सरकारी महाविद्यालय में डीएलएड का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर में 200 सीट और प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में 100 सीट के लिए नामांकन लिया जाता है। यह नामांकन की प्रक्रिया 10वीं एवं 12वीं के अंकों के आधार पर किया जाता है। जिसको लेकर इस बैठक में नामांकन को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कल्याण पधाधिकारी के अलावे प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप-प्राचार्य पप्पू कुमार, वरीय व्याख्याता राजेश्वर प्रसाद सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश कुमार एवं महाविद्यालय के लिपिक अबताव आलम, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर के प्राचार्य रामविनय पासवान तथा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार शामिल थे.

Exit mobile version