Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

VIDEO: सौहार्दपूर्व वातावरण में धूमधाम से मनाई गयी ईद

Chhapra: ईद का त्योहार देश भर में धूम धाम से मनाया जा रहा है. सुबह मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद की नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी.

सुबह से ही ईदगाह में लोगों का जुटना शुरू हो गया था. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाइयाँ दी. ईद का त्योहार अमन, चैन और आपसी सौहार्द का सन्देश देता है.

सुबह से ही ईद का उल्लास
सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया. बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद और ईदगाह पहुंचे. बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है. ईद की पवित्र नमाज के बाद उन्हें ना सिर्फ ढ़ेर सारे लजीज पकवानों का इंतजार रहता है बल्कि ईदी की भी चाहत रहती है.

सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त 

सारण जिले में ईद के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. गड़बड़ी करने वालों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किये गए है. ईद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया था.

Exit mobile version