Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यालयों में अंडो का वितरण बंद करे सरकार: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ

Chhapra:परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ स्थल पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने सरकारी विद्यालयों में अंडा के वितरण पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही मांग न पूरी होने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही.

इसके संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा मंत्री, प्रधान शिक्षा सचिव, मध्याह भोजन के निदेश को ज्ञापन सौप दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रति समाज मे मंदिर जैसी आस्था है. जिसमें अंडे बांट कर इस आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है. ऐसे में साकाहारी बच्चो को काफी परेशानी होती है. जिस बर्तन में बच्चे अंडा खाते हैं उसी बर्तन को धोकर शाकाहारी बच्चो को भी भोजन परोसा जाता है.

इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, सत्यनारायण साह ,अजित कुमार पांडेय, सुमन प्रसाद अनुज राय आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version