Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चित्रलेखा पुरस्कार से सम्मानित हुईं शिक्षाविद प्रो उषा वर्मा

Chhapra: अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन पटना द्वारा मोतीहारी में आयोजित 26वें अधिवेशन में भोजपुरी साहित्यकारों को पुरस्कृत किया गया. महिला साहित्यकार के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ उषा वर्मा भी अपने भोजपुरी साहित्यिक अवद्वान के लिए चित्रलेखा पुरस्कार से पुरस्कृत हुईं. स्वास्थ्य कारण से श्रीमती वर्मा अधिवेशन में उपस्थित नहीं हो सकी थीं. ऐसे में सम्मेलन के पदाधिकारी ज्योतिष पाण्डेय द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को डॉ वर्मा के आवास पर जाकर उन्हें पुरस्कार राशि के साथ प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र अर्पित किया गया. इस अवसर पर श्री पाण्डेय के साथ हिन्दी भोजपुरी के लब्ध प्रतिष्ठ कवि-साहित्यकार दक्ष निरंजन शम्भु, रिपुंजय निशांत, शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार प्रो डॉ एच के वर्मा, डॉ केके द्विवेदी, शम्भु कमलाकर मिश्र, प्रो कमलदेव सिंह, एवं गायक संगीतकार कृष्ण मेनन भी उपस्थित थे.विदित हो कि डॉ उषा वर्मा अपनी पुस्तक लायची के लिए सम्मेलन द्वारा पूर्व में पाण्डेय जगन्नाथ प्रसाद सिंह पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं.

Exit mobile version