Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिर्फ़, इन नियमित और नियोजित शिक्षकों को मिलेगा फरवरी के वेतन, अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने शिक्षको के जनवरी और फरवरी के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया है.अपर मुख्य सचिव आर के महाजन द्वारा जारी पत्र में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं डीपीओ समग्र शिक्षा को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वर्ग एक से 12 तक के सभी नियमित और नियोजित शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाए. साथ ही साथ फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर कुछ बंदिशें भी लगाई गई है.फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि इस माह में कई शिक्षक हड़ताल पर है इस परिस्थिति में फरवरी माह का भुगतान वैसे ही नियमित, नियोजित शिक्षकों को किया जाए. जो इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षण एवं मूल्यांकन कार्य मे शामिल हो हड़ताल में शामिल नही हो.सभी पदाधिकारियों को यह भी कहा गया है कि वेतन भुगतान की कार्रवाई की सूचना 31 मार्च तक भेजना भी सुनिश्चित करें.

Exit mobile version