Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदर अस्पताल में शुरू हुआ कान का ऑपरेशन

छपरा: कान की बीमारी से ग्रसित लोगों को अब निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. ऐसे मरीजों का ईलाज सदर अस्पताल में शुरू हो चूका है. बुधवार को छपरा सदर अस्पताल में इस व्यवस्था की शुरूआत एक मरीज़ के सफल ऑपरेशन के साथ हुई. कान के ऑपरेशन की सुविधा सदर अस्पताल में होने से जहां लोगों को अब निजी अस्पताल में जाने से निजात मिलेगी वहीं उनका आर्थिक बोझ भी इलाज के प्रति कम होगा.

इस सुविधा के शुरू होने के पहले दिन दो मरीजों के कान का ऑपरेशन किया गया. डॉ सोनू कुमार सिंह ने बताया कि कान के ऑपरेशन की व्यवस्था बिहार में पहली बार छपरा सदर अस्पताल में कई गयी है. यहां मरीज अपनी कान का जांच और ऑपरेशन करा सकेंगे. उन्होंने बीमारी के कारणों और बचाव का जिक्र करते हुए लोगों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की.

Exit mobile version