Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगर निगम: सभी वार्डों में डस्टबिन वितरण शुरू, जमा करना होगा मकान का टैक्स

Chhapra: शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम अब प्रत्येक होल्डरधारी घर को दो अलग अलग डस्टबिन बांट रहा है. अब लोगों को घर का कूड़ा आसपास फेकने के बजाए इन्ही दो अलग अलग डस्टबिन में रखने होंगे. नीले और हरे रंग के इन डब्बों में लोगों को घर का गीला और सुखा कचरा इकट्टा करना होगा. जिसके बाद हर रोज़ सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा इकठ्ठा करेंगे.

यह डस्टबिन उन्हीं होल्डिंग संख्या के घरों को दी जाएगी. जिन्होंने अपने मकान का अद्यतन टैक्स मार्च 2018  तक जमा कर रसीद प्राप्त कर लिया है.  इन घरों के टैक्स  भुगतान राशि का रसीद देखकर ही डस्टबिन दी जाएगी.

इसको लेकर वितरण कार्य भी जारी है. 25 दिसंबर तक वार्ड नंबर 15 वार्डों तक डस्टबिन बांट दिए गए. वहीं वार्ड 16 से 20 तक 16 दिसंबर, 21 से 25 वार्डों को 27 दिसंबर, 26 से 30 वार्ड तक 28 दिसंबर, 31 से 35 वार्ड को 29 दिसंबर, 36 से 40 वार्ड को 30 दिसंबर और 41 से 45 वार्ड के लिए 31 दिसंबर को डस्टबिन दी जाएगी.

इन डस्टबिन की खरीददारी महीनों पहले ही हो चुकी थी. लेकिन नगर निगम चुनाव होने ही वजह से इसका वितरण नहीं हो पाया था.
नगर निगम में होल्डरधारी घरों की संख्या कुल 38000 है. वहीं अगर ज़रूरत पड़ी तो नगर निगम और भी डस्टबिन खरीदेगा.

Exit mobile version