Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

छपरा: दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा को स्थापित करने के लिए शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर पंडाल निर्माण का कार्य पूजा समितियों द्वारा शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं और भक्तों की नज़र तेलपा पंडाल पर टिकी हुई है. पिछले कई वर्षों से तेलपा पंडाल अपने नए नए तरीकों से पंडाल सजाने और सवारने के लिए जाना जाता है.

शहर के पूर्वी छोर पर स्थित तेलपा स्टैंड पंडाल को देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचते है. छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से बात करते हुए बंगाल से आये मंटू दास ने बताया कि इस वर्ष बाँस की फट्टी से भव्य पंडाल को सजाना का कार्य किया जा रहा है. दूसरे पंडाल की तुलना यह पंडाल आकर्षक होगा.

बताते चले कि तेलपा स्टैंड का पंडाल सरसों, धान, मूंग का दाल आदि चीजों से बनाया जा चूका हैं.

Exit mobile version