Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूजा पंडाल चार पहिया से घूमने का प्लान है तो, आपके लिए जरूरी खबर

Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर में होने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इस दौरान सड़कों पर चलने वाले तीन और चार पहिया वाहनों के परिचालन को कुछ सड़कों पर रेगुलेट किया गया है.

इस दौरान 5 से 9 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे से रात्रि के 12 बजे तक शहर के निम्न सड़कों पर तीन और चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. वही वाहनों के पार्किंग के लिए भी स्थान निर्धारित किये गए है.

MUST READ: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रोटरी छपरा ने 10 बुजुर्गों को किया सम्मानित

मार्ग जहां नही चलेंगे तीन और चार पहिया वाहन

1. दरोगा राय चौक से थाना चौक जाने वाली सड़क
2. राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क
3. भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक जाने वाली सड़क.
4. नहरी चौक से गांधी चौक जाने वाली सड़क
5. साढ़ा ढाला से नगरपालिका चौक जाने वाला रास्ता
6. कटहरी बाग मोड़ से थाना चौक जाने वाला रास्ता

इन स्थानों पर कर सकते है पार्किंग

1. राजेन्द्र सरोवर एवम दरोगा राय चौक से आने वाले के लिए जिला स्कूल
2. डोरीगंज से भिखारी ठाकुर चौक आने वालों के लिए सदर ब्लॉक
3. साढ़ा ढाला की ओर से आने वाले वाहन को पुल के उत्तरी छोर के नीचे
4. नेहरू चौक से आने वाले वाहनों के लिए नेहरू चौक से पश्चिम जाने वाली सड़क में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही इमरजेंसी वाहनों को 24 घंटे सभी मार्गों पर जाने की छूट रहेगी.

Exit mobile version