Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के कई इलाकों के स्ट्रीट लाइट खराब, अंधेरे से राहगीरों को होती है परेशानी

Chhapra: एक ओर जहां छपरा नगर निगम के द्वारा स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपये खर्च किये जाने का दावा किया जाता है वही दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में लगाए गए स्ट्रीट लाइट बिल्कुल ख़राब पड़े हुए हैं.

लाइटों के न जलने से राहगीरों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के डाकबंगला रोड, समाहरणालय के सामने वाली सड़क पर लगाये गए स्ट्रीट लाइट नही जलने से लोगों को परेशानी हो रही है.

यह हाल उन इलाकों का हैं जहां जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन और आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी हैं.

लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट नही जलने के कारण हुए अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधी राहगीरों के साथ आपराधिक घटनाओं को आराम से अंजाम दे दे रहें है और फरार हो जा रहें है. आम लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठा रहे है.

ऐसे में जरूरी है कि इस स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए.

Exit mobile version