Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, तय समय पर द्वितीय द्वार का निर्माण कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, तय समय पर द्वितीय द्वार का निर्माण कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सोमवार को अपने संरक्षा एवं अमृत भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु निरीक्षण के क्रम में छपरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति) आई सी सुभाष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केसरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबधक ने छपरा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया. तदुपरान्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर चल रहे सेकेण्ड इन्ट्री, वाशिंग पिट, यात्री शेड, प्लेटफॉर्म एवं यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता युक्त ढंग से समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने छपरा स्टेशन भवन, परिचलनिक व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल,यात्री आरक्षण केंद्र, फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, सामान्य यात्री हाल, शौचालयों, क्रू लॉबी, डीजल लॉबी आदि का निरीक्षण किया.

उन्होंने छपरा स्टेशन यात्री सुविधाएँ बढ़ाने की संभावना तलाशी और अधिकारियों से विमर्श किया. इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से सीवान हेतु रवाना हुए.

Exit mobile version