Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पर DRM ने 3 घण्टे तक किया व्यापक निरीक्षण, पढ़िये डिटेल

दृष्टि प्रिया 96.95 परसेंटाइल

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने आज छपरा जँ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया .

मंगलवार की सुबह लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से छपरा जंक्शन पहुँचकर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने सर्वप्रथम छपरा जं स्टेशन के प्लेटफार्मों, विभिन्न स्टालों, साधारण यात्री हाल एवं उसके शौचालयों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिए. इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक गार्ड एवं ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में संबंधित को निर्देश दिया. उन्होंने रनिंग रूम के कमरों का निरीक्षण करते हुए उसकी रसोईघर का भी व्यापक निरीक्षण किया और कुकिंग प्लेटफार्म बदलने और रसोईघर में सफाई की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया.

इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर स्थित महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनरारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया , स्टेशन कार्यालय, पैदल उपरिगामी पुल, कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र, विभिन्न स्टालों,वाटर बूथ , सर्कुलेटिंग एरियामें स्थित कार पार्किंग एवं साइकिल स्टैंड का निरीक्षण करते हुए आवासीय रेलवे कॉलोनी पहुँचे.

आवासीय रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने रेल आवासों में रह रहे रेल कर्मचारी के परिजनों से बात की और उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया तथा सम्बन्धित को पानी और ड्रेनेज सुधार हेतु निर्देश दिया.

इसके उपरांत  मंडल रेल प्रबंधक छपरा रेलवे स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण करते हुए दूसरे छोर पर पहुंचे वहां उन्होंने नवनिर्मित वाशिंग पीट एवं निर्माणाधीन सेकेण्ड इंट्री के वर्क ले आउट का अध्ययन किया और लम्बित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया . उन्होंने भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु अबाध वाटर सप्लाई जारी रखने एवं स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) प्रवीण कुमार, उप मुख्य सिगनल एवं टेलीकॉम इंजीनियर ए. के.वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अरविंद कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) बी.पी.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे .

 

Exit mobile version