Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मंडल रेल प्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, साफ़ सफाई के दिए निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एस.के. झा ने मंडलीय अधिकारियों के साथ शनिवार को छपरा-औड़िहार रेल खण्ड एवं छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके स्टेशन सेक्शन एवं ब्लाक खण्ड के रेलवे ट्रैकों की गहन जांच की एवं ट्रैक के अल्ट्रासाउंड के साथ साथ तेज गति के परिचालन हेतु उनके संरक्षा मानकों को भी परखा. इसके अतिरिक्त उन्होने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग आपूर्ति, फार्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले मेजर एवं माइनर पूलों का गहन निरीक्षण किया.

छपरा जंक्शन पर सफाई के दिए निर्देश
मंडल रेल प्रबन्धक ने निरीक्षण के दौरान छपरा जं स्टेशन एवं स्टेशन परिसर की व्यापक साफ सफाई कराने का निर्देश दिया. इस रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री झा ने स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफार्मों को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया.

छपरा जंक्शन पर उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, सिंह प्रवेश द्बारों, प्रतीक्षालयों, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं बैरेक, गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम, आरक्षण केंद्र और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया और साफ सफाई कराने का कड़ा निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त उन्होने छपरा स्टेशन पर विश्रामालयों, डारमेट्री, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, पूछताछ काउंटर, फूड स्टाल, बुक स्टाल का निरीक्षण किया और साफ सफाई के साथ ही इनको व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग करते हुए छपरा से सुरेमनपुर, बलिया एवं गाजीपुर सिटी होते हुए औड़िहार पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) पी के पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन बी पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर O&F अशोक कुमार, मंडल परिचालन इंचार्ज रोहित गुप्ता, मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे. जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमारने दी.

Exit mobile version