Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

DRCC भवन में जलजमाव एवं बेरोजगार ईट-भट्ठे चिमनी के मजदूरों का मुद्दा छपरा विधायक ने सदन मे उठाया

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा जंक्शन के उत्तर में स्थित डीआरसीसी भवन में जलजमाव के मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा की छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना से लेकर अनेको कार्य वहां से संचालित होते थे लेकिन विगत दिनों की बारिश से वहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

विधायक ने सदन के पटल से सम्बंधित मंत्री से पूछा की 2 वर्ष पूर्व डीआरसीसी भवन का निर्माण हुआ था उक्त भवन में चहारदीवारी का नींव ऊंचा नहीं होने से वर्षा का जल भरा हुआ है. तो कबतक इससे निजात दिलाते हुए अनियमितता की जाँच करते हुए कारवाई सुनिश्चित की जाएगी.

अपने अन्य प्रश्न को सदन के पटल पर रखते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की विगत दिनों के दैनिक समाचार पत्रों मे प्रकाशित ख़बर “बंद हो गए प्रदेश के तीन हजार ईंट भट्ठे” के बारे में सम्बंधित मंत्री से पूछा की जो भी चिमनी संचालक राज्य में जिग जैग तकनीक को नहीं अपनाया उनके चिमनी को बंद कर दिया गया. इससे मेरे भी क्षेत्र में भी कई दैनिक मजदूर बेरोजगार हो गए है तो सरकार इसके बंद करने का क्या औचित्य रखती है.

Exit mobile version