Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देशरत्न की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया याद, जयंती पर उठी सार्वजनिक छुट्टी की मांग

Chhapra: प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. शहर के नगरपालिका चौक पर स्थापित देशरत्न की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

वही इस अवसर पर राजेन्द्र स्मारक ट्रस्ट में राष्ट्रध्वज फहराया गया. यहाँ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान सभा के अध्यक्ष रहे राजेन्द्र बाबू की जयंती पर उन्हें तिरस्कृत किया जा रहा है. उनकी जयंती के अवसर पर छुट्टी होनी चाहिए. राजेन्द्र बाबू की जयन्ती राष्ट्रीय समारोह के रूप में मनाई जानी चाहिए. सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. दूसरे नेताओं की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है पर संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में भी प्रथम राष्ट्रपति की जयंती ना मनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.    

Video

इसे भी पढ़े: राजेंद्र जयंती पर जिला स्कूल में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जबकि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर ने केंद्र और राज्य सरकार से छुट्टी की मांग करते हुए कहा कि आज ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार को छुट्टी की घोषणा करनी चाहिए.

Exit mobile version