Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डॉक्टर किरण मिश्रा की पुस्तक ‘त्रिवेणी’ का जिलाधिकारी ने किया विमोचन

सीवान: रघुनाथपुर प्रखंड स्थित राजपुर  उच्च विद्यालय सह इण्टर कॉलेज  की प्राचार्या डाक्टर किरण मिश्रा की पुस्तक ‘त्रिवेणी’ का विमोचन सीवान के  जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लेखिका ने अपने पुस्तक में नागार्जुन, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना और धूमिल तीनों कवियों के संबंध में बहुत ही अच्छी जानकारी प्रस्तुत की है. उन्हें कहा की ये तीनों कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से  समकालीन समस्याओं के समाधान के लिए जनक्रांति का आह्वान किया था.

वहीं लेखिका डाक्टर किरण मिश्रा ने कहा कि मेरी इस पुस्तक में देश के तीन प्रमुख  प्रगतिशील कवियों की आलोच्य कविताओं का अभिधान किया गया है. उन्होंने कहा कि मै आशा करती हूँ त्रिवेणी पाठकों को पसंद आएगा.

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, आदमपुर गौरा कुंवर विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र चौबे उच्च विद्यालय राजपुर के पुस्तकलाध्क्ष विपुल कुमार मौजूद थे.

Exit mobile version