Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए होगा नया टेंडर

31 जनवरी को समाप्त हो रहा है डोर टू डोर कचरा उठाने वाली कंपनी का अनुबंध, 1फरवरी से जेम पोर्टल के जरिये होगा अब टेंडर

Chhapra:छपरा में कचरे की समस्या काफी पुरानी समस्या है. अब शहर में दो टू डोर कचरा उठाने वाले एनजीओ का अनुबंध 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है. जिसके बाद अब 1 फरवरी से
जेम पोर्टल के जरिए नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाने के लिए एनजीओ का टेंडर किया जाएगा.

छपरा के युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से सीखा गुरु मंत्र

फिलहाल छपरा में सीबीएस फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एवं खेतेश्वर कंपनी द्वारा डोर टू डोर का कचरा उठाया जाता है. साथी साथी लोगों का आरोप भी है कि हर दिन उनके घरों से कचरा नहीं उठाया जाता है.  कई बार इस एनजीओ को नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फटकार भी लगाई है. यदि किसी नये कम्पनी को कचरा उठाने का टेंडर मिलता है, तो शहरवासियों को कचरे की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है.

इसको लेकर  सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कचरा उठाने को लेकर जेम पोर्टल से ही टेंडर होना है. जब तक नयी कंपनी को टेंडर नहीं मिल जाता, तब तक नगर निगम अपने स्तर से शहर डोर टू डोर कचरा उठवायेगा.

 

Exit mobile version