Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

11 सूत्री मांगों को लेकर डॉक्टरों ने उपवास रखकर विरोध प्रकट किया

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल के प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर गांधी जयंती के दिन डॉक्टरों ने एक दिन का उपवास रखकर विरोध प्रकट किया.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सारण के अध्यक्ष डॉ आर सी पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों और अस्पताल पर लगातार हो रहे हमले और सरकार के लगातार डॉक्टर विरोधी और जन विरोधी कानून बनाने और उनमें संसोधन न करने पर अड़े रहने से परेशान होकर IMA ने यह निर्णय किया कि गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर सभी डॉक्टर उपवास रखकर आंदोलन करेंगे और विरोध प्रकट करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी 11 सूत्री मांग है. अगर सरकार इसी तरह मनमानी कानून बनाती रही और इसी प्रकार डॉक्टरों और अस्पताल पर हमले होते रहे तो भविष्य में लोग डॉक्टर बनने से घबराएंगे और सभी छोटे क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद हो जाएंगे.

Exit mobile version