Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जागरूकता रैली: बाईक चलाते समय फ़ोन का इस्तमाल ना करें युवा

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली जेपीएम कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए जेपीएम कॉलेज परिसर में जाकर समाप्त हुई.

रैली का नेतृत्व जेपीयू के प्रभारी एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने किया. इस अभियान में यातायात के पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों का पूरा सहयोग मिला और सभी स्वयंसेवको ने जनता को यातायात के सभी नियम से बातचीत कर अवगत कराया. नगरवासियों को मुख्य रुप से निम्न बातों पर ज्यादा ध्यान देने की अपील की गई. सफर करते वक्त हेल्मेट का जरूर उपयोग करें. चार पहिया वाहन चलाने के समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा व्यक्ति ना बैठें, नए युवाओं से अपील की गई कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त फोन और इयर फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करे.

अभियान में मुख्य रुप से डाक्टर रेखा श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी जे पी एम कॉलेज एवं जय प्रकाश विश्वविद्यालय, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी एवं रासेयो स्वयंसेवको में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, अनीषा कुमारी,आलोक कुमार, मनीषा कुमारी, आर्या श्री, ट्विंकल कुमारी,अमृत भक्त, नीतू कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version