Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीवान: भविष्य की सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी: डीएम

सीवान: पचरुखी प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को सीवान के जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगर हमें अपना वर्तमान व भविष्य बचाना है तो हम सभी को वर्ष में कम से कम पांच पौधा आवश्य रूप से लगाना होगा. 

उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के लिए हमें पौधारोपण को एक अभियान के रूप में लेना होगा.

इस मौके पर पचरुखी बीडीओ संजय प्रसाद, सी.ओ. गिन्नी लाल प्रसाद और पचरुखी थानाध्यक्ष गौड़ी शंकर बैठा सहित दर्जनों की संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

Exit mobile version