Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अगस्त के अंत तक पचास प्रतिशत वार्डों में योजनाओं को करें पूर्ण: जिलाधिकारी

Chhapra: नगर निकायों मे चल रही सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल का जल, पक्की गली- नाली के साथ-साथ शौचालय निर्माण के कार्यों की प्रगति की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा की.

नगर निगम के सिटी मैनेजर के द्वारा बताया गया कि शहर के कुल 45 वार्डों मे से 25 वार्डों नल-जल का कार्य किया जा रहा है. जिसमे 1557 घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया है. पक्की नली-गली योजना का कार्य 5 वार्डों मे प्रारम्भ किया गया है जबकि 28 वार्ड ओडीएफ हो चुके है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस माह के अंत तक शेष बचे सभी वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश देते हुए कहा गया कि पक्की नली-गली योजना मे तेजी लाये एवं सभी वार्डों मे कार्य प्रारम्भ कराये.

बैठक मे उपस्थित रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा, सोनपुर, परसा एवं एकमा बाजार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारीयों को इस माह में नल-जल एवं पक्की नली-गली योजना के निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत उपलब्धि हर हाल मे हासिल करने का निदेश दिया गया. सोनपुर नगर पंचायत को छोडकर शेष सभी नगर पंचायतों मे 50 प्रतिशत वार्डों को ओडीएफ कराने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, निदेषक डी आर डी ए एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर निगम के नगर प्रबंधक उपस्थित थे.

Exit mobile version